पंचशील नगर और नया बसेरा बस्ती में पानी भरा
भोपाल में भारी बारिश से पंचशील नगर और नया बसेरा बस्ती सहित कई इलाकों में पानी भर गया | रविवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण जगह जगह जल भराव के मंजर देखने को मिले | जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा नगर निगम अधिकारियों के साथ इलाके में पहुंचे | उन्होंने रहवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को लोगों की मदद करने के निर्देश दिए |
भोपाल में हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया | प्रशासन अकादमी ,नया बसेरा ,पंचशील नगर | और कोलार के दामखेड़ा बी सेक्टर में झुग्गियों में पानी भर गया | सूचना मिलने पर निगम अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला | तेज बारिश के कारन भदभदा के तीन और कलियासोत के पांच गेट खोले गए हैं | कोलांस नदी में 5 फीट पानी चल रहा है, नदी का लेवल और बढ़ने की आशंका है | जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारीयों को लोगों की मदद करने के निर्देश दिए | जल भाराव् के कारणों को भी तत्काल दुरुस्त करने को मंत्री पीसी शर्मा ने कहा |
ओडिशा कोस्ट पर बने कम दबाव के क्षेत्र और मानसून ट्रफ के सागर से होकर गुजरने से प्रदेश के अनेक स्थानों पर बरसात का दौर जारी है | इसी क्रम में भोपाल में झमाझम बरसात हुई | शहर में करीब आधे घंटे में 4 सेमी. पानी गिरा | मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश में अनेक स्थानों पर रुकरुक कर बौछारें पड़ने का सिलसिला अभी जारी रहने की संभावना है | इसी क्रम में अगले 24 घंटे में जबलपुर, भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद संभाग में कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है | वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उदय सरवटे ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा तट के उत्तरी भाग पर अभी भी बना हुआ है | साथ ही इस सिस्टम के ऊपर एक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है |