जीएसटी और नोटबन्दी के कारण आर्थिक मंदी
 PRATAP CHANDRA SARANGI

सारंगी आर्थिक  मंदी ज्यादा समय नहीं रहेगी

 

केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा की जीएसटी और नोटबंदी की वजह से  आर्थिक मंदी दिख रही है लेकिन यह आर्थिक मंदी ज्यादा समय तक रहने वाली नहीं हैं  | 

केंद्रीय मंत्री प्रतापचंद सारंगी ने माना कि देश मे मंदी का दौर चल रहा है  |  Gst ओर नोटबन्दी आर्थिक मंदी के लिए दोषी है  | मंत्री सारंगी ने उम्मीद जताई कि इन सबके बावजूद अन्धकार के बाद सूरज निकलेगा | मंत्री सारंगी सीहोर स्थित खादी ग्राम उद्योग के उपक्रम पुनी संयंत्र के निरीक्षण के लिए आये थे |