सारंगी आर्थिक मंदी ज्यादा समय नहीं रहेगी
केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा की जीएसटी और नोटबंदी की वजह से आर्थिक मंदी दिख रही है लेकिन यह आर्थिक मंदी ज्यादा समय तक रहने वाली नहीं हैं |
केंद्रीय मंत्री प्रतापचंद सारंगी ने माना कि देश मे मंदी का दौर चल रहा है | Gst ओर नोटबन्दी आर्थिक मंदी के लिए दोषी है | मंत्री सारंगी ने उम्मीद जताई कि इन सबके बावजूद अन्धकार के बाद सूरज निकलेगा | मंत्री सारंगी सीहोर स्थित खादी ग्राम उद्योग के उपक्रम पुनी संयंत्र के निरीक्षण के लिए आये थे |