पति ने तलाक के बाद महिला को घर से निकला
एक महिला ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस से की तो पति ने उसे तीन तलाक दे कर घर से निकाल दिया | अब पीड़ित महिला इन्साफ पाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है | ये मामला छतरपुर का है |
छतरपुर में पति द्वारा महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है | मामला सिटी कोतवाली के वार्ड नंबर 6 का है | यहाँ रहने वाले फरीद राइन ने अपनी पत्नी असगरी बानो के साथ हुई मारपीट की | असगरी ने जब इस घटना की शिकायत पुलिस से की तो फरीद ने उसे तीन तलाक दे दिया असगरी का आरोप है कि उसे दहेज के लिए पति और परिजनों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है | वह 6 साल से ये सब सह रही थी |
असगरी अपने 4 साल के मासूम बच्चे को लेकर न्याय की गुहार लगाने अधिकारियों के चक्कर काट रही है | मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी पति फरीद पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन 3 तलाक के मामले में पुलिस जाँच की बात कह कर मामले को टाल रही है |