उपचुनाव पर बोले भूरिया जीत हमारी होगी
upchunav

हाईकमान तय करेगा कौन बनेगा अध्यक्ष | पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी | भूरिया ने कहा कि बीजेपी ने जो विकास कार्य  15 साल में नहीं किये वो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 महीने में कर  दिखाए |

झाबुआ उपचुनाव पर कांतिलाल भूरिया ने कहा पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा किये गए विकास कार्य को देख रहा है | बीजेपी ने जो काम पंद्रह साल में नहीं किये उसे  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 महीने में कर दिया |  बीजेपी ने रोजगार गारंटी बन्द कर दी थी | लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह योजना चालू कर दी है |  लोगों को हमारी सरकार पर भरोसा है |  मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कांतिलाल भूरिया ने कहा  कांग्रेस हाईकमान तय करेगा की अगला अध्यक्ष कौन बनेगा  |