परिवारवाद पर निशाना साधने वाले खुद उसी रास्ते पर
जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने बीजेपी नेता पुत्रो की मीटिंग को लेकर निशाना साधा और कहा की बीजेपी नेता पुत्रों को लोगों की परेशानियां जानना भी सिखाएं | सिर्फ बैट बल्ला सिखाने से कुछ नहीं होने वाला | मीटिंग छोड़कर बीजेपी नेता पुत्रों को लोगों की सहायता करने जाना चाहिए |
जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा की | शिवराज सिंह 15 साल में प्रदेश में कोई कार्य नहीं किया |
चाहे वह किसानो का मामला हो या कोई और | बीजेपी नेता पुत्रों की मीटिंग को लेकर पी सी शर्मा ने कहा की मीटिंग छोड़कर नेता पुत्रों को जनता की परेशानिया जननी चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए | आकाश वियजवर्गीय के बल्ला कांड को आड़े हाथों लेते हुए शर्मा ने कहा की बीजेपी सिर्फ बैट बल्ला चालाना सिखा रही है |
पी सी शर्मा ने बीजेपी नेता पुत्रों को राजनीती में आगे बढ़ाने को लेकर भी निशाना साधा और कहा बीजेपी ने हमेशा गांधी परिवार पर परिवार वाद के लिए बयान दिए है | जबकि गांधी परिवार जनता के चुने प्रतिनधि हैं | अब बीजेपी नेता खुद अपने पुत्रों को राजनीती में लाकर परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं