एमपी में 110 आईटीआई और भोपाल-ग्वालियर में एमएसडीसी की जरुरत
एमपी  में 110 आईटीआई और भोपाल-ग्वालियर में एमएसडीसी की जरुरत
तकनीकी शिक्षा मंत्री गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री तोमर से भेंट की तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नई दिल्ली में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भेंट की। श्री गुप्ता ने युवाओं को हाईटेक कौशल प्रशिक्षण दिलवाने के उद्देश्य से भोपाल और ग्वालियर में मल्टी-स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर (एमएसडीसी) खोलने और 110 विकासखंड में आईटीआई तथा 313 विकासखंड में स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर खोलने के प्रस्ताव को अतिशीघ्र स्वीकृत करवाने का अनुरोध किया। श्री तोमर ने कहा है कि इस संबंध में शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी।कौशल विकास मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वयं के संसाधनों से 135 विकासखंड में कौशल विकास केन्द्र एवं 30 नवीन आईटीआई प्रारंभ किये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा 110 आईटीआई विहीन तथा 313 विकासखंड में स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को एक अगस्त 2009 को भेजा गया था। राज्य सरकार द्वारा 130 विकासखंड में आईटीआई प्रारंभ करने के लिये भूमि का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। इसी तरह 2 मल्टी-स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव 2 जुलाई 2012 को भेजा जा चुका है।