नशीले कफ सिरप का अवैध कारोबार
nashili dawa

युवक-युवती कफ सिरप के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में नशीली कफ सिरप बेच रहे एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है  | जब्त की गई कोरेक्स सिरप की कीमत हजारों में बताई  जा रही है | ये दोनों ही मामले रीवा के हैं | रीवा में लोग कफ सिरप से नशा कर रहे हैं | 

रीवा में एक युवती और एक युवक को कोरेक्स कफ सिरप बेचते पकड़ा गया |  पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशन में की गई कार्यवाई को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने अंजाम दिया |  पकड़ी गई युवती का नाम आशा विश्वकर्मा बताया जा रहा है  | जिसके पास से  316   बोतल नशीला  सिरप बरामद  किया गया | नशीले  सीरप की कीमत तीस हजार रुपये बताई जा रही है  | 

दूसरी और  अतरैला पुलिस ने  एक युवक को नशीले  कफ सिरप के साथ पकड़ा | थाना प्रभारी आर एस सिंह ने बताया कि ग्राम पटेहरा से   फरार आरोपी विधी चन्द्र गुप्ता को  दबिश देकर पकड़ा गया जो अपने पास एक झोले में 70 शीशी  कोरेक्स लिए घूम रहा था |  सिरप को जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया है | बताया  जा रहा है की  आरोपी लंबे समय से कोरेस्क का अवैध कारोबार कर रहा था | इसके विरुद्ध पूर्व में भी  कई मामले कायम है  | आरोपी अपराधिक  प्रवृति का व्यक्ति है  | आरोपी पर  ड्रक्स कंट्रोल एक्ट और औषधी  नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई |