तार चोर गिरोह के हो सकते हैं मरने वाले
बिजली के तार से करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई | माना जा रहा है की ये लोग चोरी करने के उद्देश्य से बिजली का तार काट रहे थे | अचानक तार में करंट आने से चरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई |
टीकमगढ़ में जतारा क्षेत्र के ग्राम कंचनपुरा में बिजली तार से लिपटी हुई चार लाशें मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई | टीकमगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल चौरसिया ने बताया कि चार मृतकों में से एक मृतक की पहचान हो चुकी है | जिसका नाम गोकुल कुशवाहा है | जो उसी गांव का रहने वाला है | घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर चारों बिजली तारों की चोरी करने के उद्देश्य से तार काट रहे थे | तभी उसमें करंट प्रवाह हो गया | और चारों की घटनास्थल पर मौत हो गई | पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लाशों के पीएम के लिए भेज दिया | जानकारी के अनुसार ये लोग लंबे समय से बिजली विभाग की तार चोरी करके बेचते देखें जा चुके हैं |