बजली करंट लगने से चार लोगों की मौत
bijli current

तार चोर गिरोह के हो सकते हैं मरने वाले

बिजली के तार से  करंट  लगने से चार लोगों की मौत हो गई  |  माना जा रहा है की ये लोग चोरी करने के उद्देश्य से बिजली का तार काट रहे थे | अचानक तार में करंट आने से चरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई  | 

टीकमगढ़ में  जतारा क्षेत्र के  ग्राम कंचनपुरा में  बिजली तार से लिपटी हुई चार लाशें मिलने से क्षेत्र में  सनसनी फैली गई | टीकमगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल चौरसिया ने बताया कि चार मृतकों में से एक मृतक की पहचान हो चुकी है | जिसका नाम गोकुल कुशवाहा है  | जो उसी गांव का रहने वाला है | घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर चारों बिजली तारों की चोरी करने के उद्देश्य से तार काट रहे थे  | तभी उसमें करंट प्रवाह हो गया |  और चारों की घटनास्थल पर मौत हो गई  | पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लाशों के पीएम के लिए भेज दिया | जानकारी के अनुसार ये लोग लंबे समय से बिजली विभाग की तार चोरी करके बेचते देखें जा चुके हैं  |