ड्राइवर की गलती से हो जाता बड़ा हादसा
सिवनी से मंडला जा रही बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी | जिसके बाद बस में आग लग गई | आनन-फानन में मुसाफिर बस से नीचे उतर गए वर्ना ड्राइवर की गलती से बड़ी जनहानि हो सकती थी |
सिवनी से मंडला जा रही यात्री बस में बरेलीपार गांव के पास एक हादसे के बाद आग लग गई | आग लगते ही बस धू-धूकर जलने लगी | गनीमत रही कि हादसे के बाद सभी मुसाफिर वक्त रहते नीचे उतर गए | वरना बड़ी जनहानि भी हो सकती थी | बस सिवनी से मंडला जा रही थी तभी बरेलीपार गांव के पास एक बाइक सवार को बस ने टक्कर मार दी | इसके बाद ड्राइवर बस को लेकर भागने लगा | इसी दौरान बाइक बस के नीचे फंस गई और ड्राइवर 8 किलोमीटर तक ऐसे ही बस को दौड़ाता रहा | इसी दौरान बाइक से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते ही आग भड़क गई और बस के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया | कुछ देर के भीतर ही बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई | इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई | हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और हालात को काबू किया |