पाक के X MLA ने मांगी भारत में शरण
 MLA BALDEV

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों असुरक्षित

 

पाकिस्तान में जनता कितनी असुरक्षित है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाक पीएम इमरान खान की पार्टी के एक पूर्व अल्पसंख्यक विधायक ने भारत में रहने की अनुमति चाही है  | पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के पूर्व विधायक रहे बलदेव कुमार फिलहाल भारत में हैं उन्होंने पाकिस्तान की बेहद खतरनाक स्थिति का जिक्र किया है | 

एक समय इमरान खान के करीबी रहे इनकी पार्टी तहरीक ए इन्साफ पार्टी के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने कहा कि  पकिस्तान में  सिर्फ अल्पसंख्यक ही नहीं बल्कि मुस्लिम भी असुरक्षित हैं  | हम वहां बड़ी मुश्किलों से जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं  |  मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि मुझे शरण दी जाए  | मैं वापस नहीं जाऊंगा  | उन्होंने  कहा कि \'पाकिस्तान में रहने वाले सिख और हिंदू परिवारों के लिए भारत सरकार को पैकेज की घोषणा करना चाहिए जिससे वे भारत आकर बस सकें  |  मैं चाहता हूं कि मोदी साहब उनके लिए कुछ करें  |  वे वहां प्रताड़ित हो रहे हैं |