किसान परेशान सुनने वाला कोई नहीं
सागर जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीँ किसानों की सभी फसलें चौपट हो गई हैं | किसानों को सबसे बड़ा झटका उड़द की फसल से लगा है जो पूरी तरह से तबाह हो गई है |
लगातार हो रही बारिश ने अब तबाही के मंजर दिखाना शुरू कर दिए हैं | सागर जिले में सब्जी उगाने वाले किसान फसल ख़राब हो जाने से परेशान थे ऐसे में बारिश के खेतों में जलभराव कर दिया है | खेतों में पानी का भराव होने से उड़द के पौधे गल गए हैं | उड़द के जो पौधे कुछ बड़े हुए थे उनमे बारिश की वजह से फूल और फलियां झड़ी गई हैं | सागर क्षेत्र में सभी खेती अफलन की शिकार हो गई | नहीं है जिसके चलते किसान बेहद परेशान हैं | गढ़ाकोटा तहसील के किसानों ने तहसीलदार को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है | लेकिन किसानों की सुनने वाला कोई है |