रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाई गई जान
अचानक पानी का स्तर बढ़ने से धसान नदी के टापू में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया | इन सभी ग्रामीणों को होमगार्ड के जवानो ने चार घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला |
छतरपुर मे धसान नदी के टापू पर फंसे नौ ग्रामीणों को सकुशल रेस्क्यू टीम के द्वारा बाहर निकाल लिया गया | बताया जा रहा है की बमनौरा थाना के कुटेरा गांव से निकली धसान नदी मे उस समय यह ग्रामीण फंस गये | जब वह धसान नदी की दूसरी ओर अपने खेत पर बकरी चराने गये थे | धसान नदी में ज्यादा पानी आने की वजह से यह सभी नौ ग्रामीण धसान के टापू मे फंसे थे | जब प्रशासन को सूचना लगी तो होमगार्ड के जवानो ने रेस्क्यू आपरेशन शुरु किया | बोट और रस्सी की मदद से चार घंटे के बाद इन लोगों को निकाला जा सका | प्रशासन और रेस्क्यू टीम की तत्परता और सतर्कता के चलते ग्रामीणों की जान बचाई जा सकी |