पोस्ट ऑफिस की बड़ी लापरवाही
 POST OFFICE

आधार कार्ड बाँटने की जगह फेंके नाले में

 

आधार कार्ड जैसा जरुरी दस्तावेज जो व्यक्ति की पहचान माना  जाता हैं  |  जिसके गलत हाथों में लगने से किसी को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं  |  जिसे बाँटने की जिम्मेदारी पोस्ट ऑफिस की होती हैं  |  मगर लोगो के आधार कार्ड उनके घर पहुंचने की जगह उन्हें नाले में फेंक दिए गया  | 

भोपाल के द्वारका नगर नाले में मिले बड़ी संख्या में आधार कार्ड पड़े मिलने से  | पोस्ट ऑफिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं  | 

पोस्टमैन द्वारा आधार कार्ड बांटने की जगह नाले में फ़ेंक दिए गए  | यह सभी कार्ड खुशीपुरा, कोच फैक्ट्री, द्वारका नगर निवासियों के हैं  | 

 रेलवे कोच फैक्ट्री कर्मचारियों दीपक मिश्रा, चौबे और दिवाकर गुप्ता ने ड्यूटी जाते वक़्त इन्हे एक पन्नी बिनने वाले को नाले से उठते देखा   |  

आधार कार्डो से फर्जी तरीकों से उपयोग करके   | कोई भी बैंकों से पैसे निकलने  , मोबाईल की सिम निकले ,  सहित अन्य फर्जीवाड़े कर सकता था