लश्कर का सबसे बड़ा आतंकी था आसिफ
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब सुरक्षा बलों ने सोपोर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान लश्कर ए तैयबा के बड़े आतंकी आसिफ को मार गिराया | आतंकी आसिफ घाटी में लश्कर ए तैयबा का संचालन करता था | हाल ही में सोपोर में आतंकियों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला किया था, आतंकियों ने परिवार के तीन सदस्यों को गोलियों से छलनी कर दिया था | इसमें एक मासूम बच्ची आसमा जान भी शामिल थी ...
लश्कर ए तैयबा का आंतकी आसिफ घाटी में इस आतंकी संगठन का सबसे बड़ा कमांडर था | जम्मू कश्मीर में लश्कर ए तैयबा की हर आतंकी गतिविधि इसी के निशाने पर होती थी | ऐसे में आज सुरक्षा बलों ने इस आतंकी को मारकर बड़ी सफलता हासिल की है | भारतीय सेना घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए विशेष अभियान चला रही है | पुलवामा हमले के बाद इस अभियान में काफी तेजी आ गई है | आतंकियों को होने वाली टेरर फंडिग पर भी नकेल कसी गई है | इससे आतंकी संगठन बौखला गए हैं और वे लगातार सेना पर हमला करने की ताक में रहते हैं | यही वजह है कि आए दिन आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ सामने आ रही हैं |