घर के पास से छीनी महिला की चैन
ग्वालियर में पुलिस और प्रशासन के लाख दावों के बात भी अपराधियों पर लगाम नहीं कस पाई है | अब बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला की चैन उसी के घर के पास से छीन ली |
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चाहे जितने दावे कर लें, लेकिन नतीजा अब तक शून्य ही रहा है | ताज़ा मामला कम्पू क्षैत्र का है जहां मंदिर से दर्शन करके लौट रही डिप्टी कमांडेंट की पत्नी से घर की दहलीज पर अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चैन लूट ली और भाग गए | राधारानी शर्मा शाम के समय मंदिर से दर्शन करके अपने किरार कॉलोनी स्थित घर पहुचीं ही थीं | तभी एक युवक ने पीछे से उनके गले पर हाथ मारा और चैन छीनकर आगे खड़े अपने साथी की बाइक पर सवार होकर भाग निकला | अश्विनी कुमार पाठक सैकेंड बटालियन में डिप्टी कमांडर बताये जा रहे हैं ... कम्पू पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है |