19 लाख रुपये के छह इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण
 NAKSALI

नक्सल उन्मूलन अभियान से प्रभावित होकर हथियार डाले

 

नक्सल उन्मूलन अभियान से प्रभावित होकर छह इनामी नक्सलियों ने  पुलिस के सामने  आत्मसमर्पण किया है। इनमें से एक नक्सलियों का प्लाटून कमांडर और एक डिप्टी कमांडर सहित दो महिला नक्सली शामिल हैं  | इन नक्सलियों पर कुछ 19 लाख रुपये का इनाम सरकार ने घोषित किया था | यह नक्सली बीजापुर जिले के फरसेगढ़ और नेलसनार क्षेत्र में सक्रिय थे  | 

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जिले में नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है | इसी क्रम में माड़ डिविजन में नक्सलियों की कंपनी नंबर 1 के प्लाटून कमांडर दिलीप वड्डे उर्फ चिन्ना ने एके 47 रायफल के साथ थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण किया |   उसपर शासन की ओर से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था  |  दिलीप  2003 से नक्सल संगठन में सक्रिय था और  उस पर  लूटपाट के कई मामले दर्ज थे  | पुलिस पार्टी पर अलग-अलग जगह एंबूश लगाकर हमला करने जैसी घटनाओं में वह शामिल रहा है | उसके अलावा मड़कम बंडी भी माड़ डिविजन में सक्रिय था, जिसने एसएलआर रायफल के साथ आत्मसमर्पण किया  | वह नक्सल संगठन में डिप्टी कमांडर के ओहदे पर काम कर रहा था और उसपर शासन की ओर से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था |  वह साल 2010 से नक्सल संगठन में सक्रिय था और देशी रॉकेट लांचर में विशेषज्ञ है  |   बीजापुर और नारायणपुर जिले के अलग-अलग थानों में उसके नाम पर कई अपराध दर्ज हैं  | इनके साथ ही सनकी वड्डे उर्फ सुजाता, बुदरी उसेण्डी  , महेश वासम और विनोद मेट्टा नामके नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है  | सनकी पर दो लाख और बुदरी पर एक लाख रुपये का इनाम शासन ने घोषित किया है  | 

इन आत्मसर्पण करने वाले नक्सलियों में से दो विवाहित जोड़े हैं |  उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा जबरन उनकी नसबंदी करा दी गई थी  |  इसके अलावा उनके खोखले सिद्धांत और शोषणकारी नीति से परेशान होकर उन्होंने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया  | आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की ओर से 10-10 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है  |  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसर्मण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा |