ढाबा मालिक पर फायर कर मांगे थे रुपये
दुकानदारों को धमकाकर रंगदारी वसूलने वाले तीन बदमाशों को छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है | ये लोगों पर पहले फायर कर उसे डराते थे और फिर रंगदारी वसूलते थे |
छतरपुर के ओरछा रोड़ थाना के देवपुर मे ढाबा संचालक से रंगदारी वसूलने और फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | बीती रात लालढाबा पर तीन बदमाशों ने ढाबा बंद करने की धमकी ढाबा संचालक को दी थी और कहा कि ढाबा चलाना है तो पचास हजार महीना देना पडेगा | जब ढाबा संचालक ने रूपये देने से मना किया ,तो इन बदमाशों ने पहले खाना खाकर जा रहे एक युवक पर कट्टे से हमला किया और बाद मे ढाबा संचालक पर कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की | यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई ,घटना के सूचना लगते ही एस पी भी मौके पर पहुंचे और बदमाशों के खिलाफ कारवाई करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया |