विधायक शेरा को चाहिए अब नया बँगला
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार की सबसे ज्यादा भद्द उनके मंत्री पिटवा रहे हैं | निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा एक तो अपने घर में पानी टपकने से परेशान हैं ऐसे में मंत्री तक उनके फोन नहीं उठाते हैं | विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने नए मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं |
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा दो तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं | एक तो बारिश ने उनके सरकारी बंगले को ऐसा तरबतर किया है कि घर में कोई ऐसी जगह नहीं है जहाँ से पानी न टपक रहा हो | ऐसे में बार-बार फोन लगाने पर भी कई मंत्री फोन नहीं उठाते हैं | सरकार के नए मंत्री विधायकों के मैसेज करने पर भी कोई जवाब नहीं देते हैं | थक हार के सुरेंद्र सिंह ने सरकार से अपना घर बदलने का निवेदन किया है |
विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने पर्यटन मंत्री हनी बघेल का नाम लेकर कहा मैंने 10 बार हनी बघेल को फोन लगाया उन्होंने फोन नही उठाया |मैसेज भी किया पर अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया | विधायक शेरा ने कहा कि नए मंत्री किसी को कुछ समझते ही नहीं हैं |