मुद्रा योजना परिवर्तनकारी
चौहान ने किया देश के पहले मुद्रा लोन मेगा केंप का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में इलाहाबाद बैंक द्वारा लगाये गये देश के पहले मुद्रा लोन मेगा केंप का शुभारंभ किया। उन्होंने हितग्राहियों को ऋण वितरण भी किया।स्थानीय समन्वय भवन में देश के पहले मुद्रा लोन मेगा कैंप में श्री चौहान ने कहा कि प्रधान मंत्री मुद्रा योजना प्रदेश और देश के लिये परिवर्तनकारी है। उन्होंने प्रदेश के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार गरीबों की है। जो लोग आर्थिक रूप से पिछड़ गये उनकी सरकार है। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया वे आगे बढ़ें, मुद्रा योजना का लाभ लें और स्वयं की आर्थिक उन्नति के साथ प्रदेश को समृद्ध बनायें।श्री चौहान ने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकर ने युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने में प्रोत्साहित करते हुए बेंक लोन वापस करने की गारंटी और उन्हें ब्याज सब्सिडी देने जैसे कदम उठाये हैं ताकि युवा आगे बढ़कर अपना रोजगार स्थापित करें। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे रोजगार देने वाले बनें। युवाओं में हुनर है, प्रतिभा है। टाटा, बिड़ला और अंबानी जैसे बड़े उदयोगपति बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताएँ पूरी करने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ऋण दिया जायेगा। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि वे भी युवाओं को लोन देने का लक्ष्य बढ़ायें। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के हित में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के पूरे इंतजाम किये हैं। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।श्री चौहान ने इलाहाबाद बैंक को मेगा लोन केंप आयोजित करने के लिये बधाई देते हुए कहा कि शुभ कार्य के साथ बैंक अपनी स्थापना के 151 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने बैंक के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी।वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने इलाहाबाद बैंक को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रयास से प्रदेश की सूक्ष्म और लघु उद्योग इकाइयों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे समय पर लोन चुकायें और फिर से लोन लेने की योग्यता हासिल करें। इससे बैंक को भी लाभ होगा और काम-धंधा भी फलेगा-फूलेगा।बैंक के कार्यपालन निदेशक एन.के. साहू ने मध्यप्रदेश में बैंक की सेवाओं के विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल 20 नई शाखा खोली जायेंगी। ये शाखाएँ ऐसे स्थानों पर खोली जायेंगी जहाँ बैंक सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि मेगा केंप में 1000 से ज्यादा हितग्राहियों को लोन दिया गया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने काफी नाम कमाया है। सड़कें और अधोसंरचनाएँ ठीक हो गई हैं। आर्थिक परिदृश्य सकारात्मक रूप से बदला है। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना और युवा उदयमी योजना की सराहना करते हुए कहा कि बैंक इन योजनाओं में हितग्राहियों का लक्ष्य बढ़ायेगा।मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, बैंक के क्षेत्रीय महा प्रबंधक विकास कुमार, वरिष्ठ अधिकारी एवं बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।