आदर्श गौठान में 10 गायों की मौत
GAAYON KI MAUT

बीमारी और भुखमरी से गायों के मौत

 

अचानक बड़ी संख्या में गायों की मौत ने सरकार की आदर्श गौठान योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं | इन गायों की मौत का कारण भूख और बीमारी से होना बताया जा रहा हैं |  ना तो गायों के रहने के लिए उचित प्रबंध हैं ना ही चारे की व्यवस्था और ना ही ईलाज की | अगर  कुछ हैं तो इस योजना में सिर्फ अव्यवस्था हैं | ग्राम खोखरा के आदर्श गौठान में 10 गायों की मौत हो गई  | छत्तीसगढ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी आदर्श गौठान योजना पर अव्यवस्था का ग्रहण लग गया है | बडे तामझाम से शुरू की गई इस योजना के सकारात्मक परिणामो के बदले नकारात्मक नतीजे सामने आने लगे है |  आये दिन किसी न किसी जिले से भुखमरी बीमारी और अव्यवस्था के कारण बडी संख्या मे गायों के मौत की खबरेंआ रही हैं  | इन सभी गायों की मौत का कारण  बीमारी और भुखमरी | गायों के लिए रहने की उचित व्यवस्था ना होना | शेड ना होना | इलाज न होना |  खुले मैदान में गायों को रखने की वजह से वे बीमार हो जाती हैं |गौठान में भारी अव्यवस्था हैं | चारा- पानी की कमी हैं साथ ही गौठान कीचड़ से सराबोर है |  सही मायनो में गौठान गायों की सेवा करने उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बनाये गए थे  |  जो अब अवयवस्था के कारण   गायों के लिए कब्रगाह साबित हो रहे हैं |