बीमारी और भुखमरी से गायों के मौत
अचानक बड़ी संख्या में गायों की मौत ने सरकार की आदर्श गौठान योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं | इन गायों की मौत का कारण भूख और बीमारी से होना बताया जा रहा हैं | ना तो गायों के रहने के लिए उचित प्रबंध हैं ना ही चारे की व्यवस्था और ना ही ईलाज की | अगर कुछ हैं तो इस योजना में सिर्फ अव्यवस्था हैं | ग्राम खोखरा के आदर्श गौठान में 10 गायों की मौत हो गई | छत्तीसगढ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी आदर्श गौठान योजना पर अव्यवस्था का ग्रहण लग गया है | बडे तामझाम से शुरू की गई इस योजना के सकारात्मक परिणामो के बदले नकारात्मक नतीजे सामने आने लगे है | आये दिन किसी न किसी जिले से भुखमरी बीमारी और अव्यवस्था के कारण बडी संख्या मे गायों के मौत की खबरेंआ रही हैं | इन सभी गायों की मौत का कारण बीमारी और भुखमरी | गायों के लिए रहने की उचित व्यवस्था ना होना | शेड ना होना | इलाज न होना | खुले मैदान में गायों को रखने की वजह से वे बीमार हो जाती हैं |गौठान में भारी अव्यवस्था हैं | चारा- पानी की कमी हैं साथ ही गौठान कीचड़ से सराबोर है | सही मायनो में गौठान गायों की सेवा करने उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बनाये गए थे | जो अब अवयवस्था के कारण गायों के लिए कब्रगाह साबित हो रहे हैं |