नाली निर्माण के लिए भी हुआ भूमिपूजन
 NALI NIRMAN

विधायाक राजेंद्र शुक्ला ने किया भूमिपूजन

 

आखिरकार ग्राम इटौरा वासियों की नाली निर्माण की मांग विधायाक राजेंद्र शुक्ला ने भूमिपूजन कर के पूरा कर दिया |  जनता द्वारा लगातार नाली निर्माण की मांग की जा रही थी  विधायाक ने ठेकेदारो को 1 महीने के अंदर नाली निर्माण कार्य को पूरा कर सूचित करने को कहा.

ग्राम इटौरा में जल्द नाली निर्माण पूरा होगा  | जनता की मांग को पूरा करने और नाली की समस्या को दूर करने के लिए रीवा विधायक  राजेंद्र शुक्ला  ने नाली निर्माण कार्य का  भूमिपूजन किया  | भूमिपूजन  के बाद विधायक राजेंद्र शुक्ला ने ठेकेदारो को 1 महीने के अंदर नाली निर्माण कार्य को पूरा कर सूचित करने को कहा है  भारतीय यूवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष  अमित तिवारी ने बताया कि मोहल्ले वासियों के द्वारा नाली निर्माण की बहुप्रतिक्षित मांग थी | लोग बीते कई सालों से नाली के संधारण व चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे |  जनता की मांग को पूरा करने के लिए पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने पहल की और शासन से 6 लाख 40 हजार रूपए की स्वीकृति कराकर नाली निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा |