मोटरसाइकिल पर बैठकर क्षेत्र का किया भ्रमण
अपने अड़ियल रवैये को लेकर विरोध झेल रहे कलेक्टर मोहित बुंदास अब एक्शन मोड़ में आ गए हैं | जिले के ख़राब हाल देखने के लिए वे मोटरसाईकल से भ्रमण पर निकले और क्षेत्र के लोगो की समस्यायें सुनी |
विधायको के भारी विरोध के बाद अब कलेक्टर मोहित बुंदस अब अपने काम को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं | गौरिहार तहसील के सरबई गांव में हुए कार्यक्रम | आपकी सरकार आपके द्वार में पहुंचे मोहित बुंदस ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी | और जब वहां ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सड़क की हालत बहुत खराब है | सड़क से निकलने में बहुत परेशानी होती है तो | कलेक्टर उस सड़क को देखने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठकर क्षेत्र का भ्रमण करने निकल पड़े | क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनकर वहीं पर उनका तुरंत निराकरण किया | उन्होने स्वास्थ केन्द्र का भी निरीक्षण किया और मरीजो के हालचाल जानते हुये | व्यवस्थाये सुधरने के निदेश भी दिये | यह वही कलेक्टर है जिनको हटाने के लिये जिले के छह विधायको ने उनकी कार्यशैली के खिलाफ जिले से हटाने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है ....