कलेक्टर मोहित बुंदस अब एक्शन मोड़ में
 COLLECTOR MOHIT BUNDAS

मोटरसाइकिल पर बैठकर क्षेत्र का किया भ्रमण

 

 अपने अड़ियल रवैये को लेकर विरोध झेल रहे कलेक्टर मोहित बुंदास अब एक्शन मोड़ में आ गए हैं  | जिले के ख़राब हाल देखने के लिए वे मोटरसाईकल से भ्रमण पर निकले और क्षेत्र के लोगो की समस्यायें सुनी  | 

 विधायको के भारी विरोध के बाद अब कलेक्टर मोहित बुंदस अब अपने काम को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं |  गौरिहार तहसील के सरबई गांव में हुए कार्यक्रम |  आपकी सरकार आपके द्वार में पहुंचे  मोहित बुंदस ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी |  और जब वहां ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सड़क की हालत बहुत खराब है |   सड़क  से निकलने में बहुत परेशानी होती है तो  | कलेक्टर  उस सड़क को देखने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठकर क्षेत्र का भ्रमण करने निकल पड़े  |  क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनकर वहीं पर उनका तुरंत निराकरण किया  |  उन्होने स्वास्थ केन्द्र का भी निरीक्षण किया और मरीजो के हालचाल जानते हुये  | व्यवस्थाये सुधरने के निदेश भी दिये  | यह वही कलेक्टर है जिनको हटाने के लिये जिले के छह विधायको ने उनकी कार्यशैली के खिलाफ जिले से हटाने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है  ....