जंग नहीं चाहता तो PoK भारत को सौंपें
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत ने साफ कर दिया है कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का है | इसमें पाकिस्तान द्वारा कब्जा किया गया हिस्सा भी शामिल है | मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से PoK वापस लौटाने के लिए कहा है |
चडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रामदास अठावले ने कहा कि \'पाकिस्तान अगर खुद के लिए अच्छा चाहता है तो उसे पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत को सौंप देना चाहिए | अगर वे युद्ध नहीं चाहते और इमरान खान पाकिस्तान का भला सोचते हैं तो उन्हें PoK हमें सौंप देना चाहिेए |
अठावले यहीं नहीं रुके उन्होंने साथ ही कहा कि \'ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि PoK के लोग पााकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते हैं और वे भारत में मिलना चाहते हैं |
पिछले 70 सालों से पाकिस्तान ने कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा कब्जा कर रखा है | यह एक गंभीर मसला है | कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है | पाक पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को पीओके में रैली को संबोधित करते हुए भड़काऊ बयान भी दिया था | इसके पूर्व पाकिस्तान भारत को परमाणु हमले की भी चेतावनी दे चुका है |