बारिश से अंतिम यात्रा में भी हो रही परेशानी
 WEATHER

रस्सी के सहारे कब्रिस्तान पहुचा जनाजा

 

सीहोर में लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत का सबब बन गई है |    खोकरी गांव में शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान तक जाने के लिए लोगो को घुटनो तक भरे पानी से गुजरना पड रहा है | अंतिम यात्रा में कोई अनहोनी न हो जाये इसलिए बारिश में उफनते नाले पर एक रस्सा बांधा गया है जिसे पकड़कर पानी के बीच से कब्रिस्तान तक बमुश्किल पहुंचा जाता है  | 

प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों की परेशानियां कैसे बढ़ जाती हैं वह  आप इन तस्वीरों को देखकर आसानी से समझ सकते हैं |  दरअसल मामला सीहोर जिले के ग्राम खोकरी का है.|  जंहा मुस्लिम समुदाय के फैज बक्श मौलाना का  इंतकाल हो गया |   बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है |  काफी इंतजार करने के बाद भी पानी नाले में से कम नही हुआ तो जनाजे को नाले के पार ले जाने का फैसला किया गया  | बरसात की वजह से नाले में भरपूर पानी चल रहा था  | ऐसे में नाले के दोनों और एक रस्सा बाँधा गया और फिर मजबूरन जनाजे को क़ब्रिस्तान तक ले जाने के लिए नाले में से होकर सब को गुजरना पड़ा | 

इस गांव में कब्रिस्तान जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है और सालों से की जा रही मांग के बाद भी इस नाले पर पुल बनाया नहीं गया  |  पुल नही होने है  चलते बरसात के दिनों में अगर किसी का निधन हो जाए तो लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और ऐसे हालात बन जाते हैं|