ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
इंदौर रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया | इंदौर रोड़ पर सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में बस पीछे से जा घुसी | दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये | यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है | ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बस ट्रक के अंदर जा घुसी |
इंदौर रोड़ पर सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में शुक्ला ब्रदर्स की बस पीछे से जा घुसी | जिसके बाद दर्जन भर यात्री घायल हो गए | बताय जा रहा है की बस यात्रियों को बैठाकर उज्जैन से इंदौर के लिये रवाना हुई थी | बस निनौरा टोल नाके के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी | दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए | जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया | इनमें तीन लोग उज्जैन दर्शन के बाद इंदौर लौट रहे थे, जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोंटे भी आईं है | बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस का ड्राइवर लापरवाही पूर्वक तेज गति से बस चला रहा था | ओव्हरटेक करने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और बस ट्रक में जा घुसी | दुर्घटना के बाद बस का चालक बस में ही फंस गया और उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया |