भारत ने दिया पकिस्तान को कड़ा जवाब
भारत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर करने से बौखलाया पाक लगातार सीमा पर सीजफायर उल्लंघन कर रहा है | पाकिस्तान की ओर से बालाकोट के मेंढर सेक्टर में गोलाबारी की गई | भारत की ओर से इसका कड़ा जवाब दिया गया | कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है | इस वजह से वह लगातार सीमा पार से गोलाबारी कर भारत को उकसाने की कोशिश कर रहा है |
पकिस्तान भारत को उकसाने के लिए लगातार सीज फायर का उलंघन कर रहा है | 10-11 सितंबर की दरमियानी रात को भारतीय सेना की टुकड़ी ने पाकिस्तान के एक सैनिक गुलाम रसूल को पीओके के काजीपुर सेक्टर में मार गिराया था | इससे बौखलाए पाकिस्तान ने काजीपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी करते हुए सैनिक का शव उठाने की कोशिश की थी, लेकिन भारत के कड़े जवाब की वजह से पाक नाकाम रहा था, इतना ही नहीं उनका एक और सैनिक और मारा गया था | लगातार दो दिन तक दो सैनिकों के शव उठाने में नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान को आखिरकार सफेद झंडा दिखाना पड़ा था जिसके बाद भारत ने अपनी ओर से गोलाबारी रोकी थी और पाक शव उठा सका था | इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से बालाकोट के मेंढर सेक्टर में कई बाए गोलाबारी की गई | भारत की ओर से इसका कड़ा जवाब दिया गया |