लेन देन प्रलोभन और सोदेबाजी की हो रही बात
दन्तेवाडा विधानसभा के उप चुनाव से पहले एक आडियो टेप वायरल हो रहा है | जिसमे अजीत जोगी और मन्तू राम पवार के बीच बातचीत हो रही है इस आडियो मे मन्तूराम पवार अजीत जोगी से तात्कालीन मुख्यमंत्री रमनसिंह के बारे मे बात कर रहे हैं | यह ऑडिओ टेप अन्तागढ टेप काण्ड से सम्बंधित है
अन्तागढ टेप काण्ड मामले में एक ऑडियो वायरल किया जा रहा है | जिसमे मन्तूराम पवार अजीत जोगी से तात्कालीन मुख्यमंत्री रमनसिंह के बारे मे बात कर रहे हैं | 2014 मे लोकसभा चुनाव मे अन्तागढ के भाजपा विधायक विक्रम उसेन्डी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया | और वे चुनाव जीत गये | सीट खाली होने पर इस विधान सभा के उप चुनाव मे कांग्रेस ने मन्तूराम पवार को प्रत्याशी बनाया | भाजपा ने भोजराज को प्रत्याशी बनाया | भाजपा अपनी पुरानी सीट को बरकरार रखना चाहती थी | अतः कांग्रेस प्रत्यासी मन्तूराम पवार को चुनाव से विड्रा कराना चाहती थी | मन्तूराम पवार अजीत जोगी के करीब थे अतः मन्तूराम पवार को चुनाव से हटने के लिए अजीत जोगी को माध्यम बनाया गया..अजीत जोगी के खास और कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमीन मेमन को इस काम पर लगाया गया | .जिसके बाद चुनाव से हटने के लिए सात करोड रू और भाजपा सरकार मे किसी कमाऊ निगम या मण्डल का अध्यक्ष बनाने का प्रलोभन दिया गया |
इस पूरे लेन देन प्रलोभन और सोदेबाजी को फिरोज सिद्दीकी नाम के एक ब्लेकमेलर ने रिकार्ड कर लिया | यह वही फिरोज सिद्दीकी है जिस पर भा.ज.पा. सरकार के तात्कालीन मंत्री राजेश मूणत की सैक्स सीडी बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप है | और ये अभी जेल मे है |