ट्रक चालक के साथ बदमाशों ने की लूटपाट
 LOOT

25 हजार सहित तीन मोबाइल लूट कर फरार

 

दो बाईक सवार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर ट्रक  के डाईवर और क्लीनर के साथ मारपीट की  |  और फिर पच्चीस हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये  | यह घटना रीवा - ग्वालियर नेशनल हाइवे की है | 

छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र मे दो बाईक सवार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर टृक चालाक के साथ  लूटपाट की   |  घटना रीवा -ग्वालियर नेशनल हाईवे 75 पर गंज इलाके की है  | जहां बीती रात सीमेंट से भरा टृक सड़क किनारे खडा़ था   | और ट्रक  का स्टाफ  सो रहा था   | तभी दो बाईक सवार बदमाशों ने पहले ट्रक  के डाईवर ,क्लीनर और एक अन्य  के साथ मारपीट की  |  साथ ही  कट्टे की नोक पर पच्चीस हजार और तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गये  | घायल चालक  जान बचाने के लिये बसारी गांव पहुंचा   | और फिर डायल 100 को सूचना दी   | बमीठा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर  बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है  | पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा  |