अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं नक्सली
बस्तर मे बाहरी नक्सलियों के जमावाडे की आशंका से पुलिस फोर्स के कान खडे हो गये हैं...दरअसल पिछले एक साल में नक्सली संगठन को भारी क्षति पहुंची है | बडी संख्या मे बडे कैडर के नक्सली मारे जा चुके हैं | दूसरी तरफ बेहद महत्वपूर्ण कैडर के नक्सली आत्मसमर्पण करते चले जा रहे हैं | पुलिस ने इस दौरान बडी संख्या मे AK 47 और अन्य हथियार बरामद किये हैं |
बस्तर मे बाहरी नक्सलियों के जमावाडे के आशंका से पुलिस हाई अलर्ट पर चल रही है...दरअसल पिछले एक साल मे नक्सली संगठन को भारी नुक्सान हुआ है | बडी संख्या मे बडे नक्सली मारे गये हैं... दूसरी तरफ बेहद महत्वपूर्ण कैडर के नक्सली आत्मसमर्पण करते चले जा रहे हैं. | पुलिस फोर्स नक्सलवादियों के सुरक्षित से सुरक्षित ठिकानो तक छापे मारी कर रही है| जिसकी वजह से नक्सली न तो नयी भर्ती कर पा रहे हैं | और नाही वे ट्रेनिग कैम्प ही लगा पा रहे हैं | नक्सलियों तक गोला बारूद हथियार भी नही पहुंच पा रहे है | रोजमर्रा की जरूरतों और रसद तक के लिए इन दिनो संगठन मे भारी किल्लत है. | .ऐसी अवस्था मे बस्तर में नक्सली मूवमेंट को कमजोर पडता देख अन्य राज्यों के नक्सली बस्तर मे एकत्र हो रहे हैं | पिछले एक साल मे नक्सली किसी भी बडी बारदात को अंजाम नही दे सके हैं |
बस्तर में नक्सलियों की मांद में ही उनकी घेराबंदी कर दी गई है | हालत ये है की मुखबरी के आरोप लगा कर ग्रामीणों की हत्या कर नक्सली अपनी उपस्थिती दिखाने को मजबूर हैं | नक्सली अब अपने ही लोगों पर भी यकीन नही कर रहे | अन्दरूनी इलाकों से नक्सलियों के छोटे -छोटे मूवमेन्ट की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचने से संगठन बौखलाया हुआ है | ऐसा समझा जाता है कि ये बाहरी नक्सली दो चार बडी घटनाओं को अन्जाम देकर संगठन का हौंसला बढाने के साथ ही अपनी मजबूत स्थिती दर्शाना चाह रहे हैं |