सिंधु सेना ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
 SHINDHU NSENHA

मोदी के जन्मदिन  पर काटा 69 फिट लंबा केक

 

भोपाल की लालघाटी पर सिंधु सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन  69 फीट लंबा केक काटकर मनाया  | इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया  | जहाँ कई लोगों ने रक्तदान किया

सिंधु सेना ने पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले सेवा संकल्प सप्ताह का आयोजन किया  | जिसके तहत सिंधु सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखोटे पहनकर केक काटा  |  इस कार्यक्रम में भोपाल महापौर आलोक शर्मा और पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के साथ सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा मौजूद रहे   | इस मौके पर सिंधु सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टैटू भी गुदवाया  |  साथ ही धारा 370 हटने पर खून से प्रधानमंत्री मोदी का टैटू बनाया और उस पर शुभकामना संदेश लिखकर भेजा  | इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में भी युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया  |