अडानी को काम नहीं करने देंगे उद्योग मंत्री
छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा का कहना है की वे अडानी के खिलाफ सदन से सड़क तक लड़ाई करेंगे और उन्हें बैलाडीला में काम नहीं करने देंगे |जबकि छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें खनन की इजाजत पहले ही दे चुकी है |बैलाडीला के लोहा पहाड में खनन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अडानी की कंपनियों को अनुमति दे दी है | इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री उन्हें काम नहीं करने देना चाहते हैं | जगदलपुर मे छत्तीसगढ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा | सडक से संसद तक लडाई लडेंगे मगर अडानी को काम नही करने देंगे | कवासी लखमा पिछले लम्बे आरसे से अडानी समूह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं |