Since: 23-09-2009
लक्ष्मण सिंह के जरिये नाथ पर हमला
पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब तो परदे के पीछे से सरकार चलाने वाले कह रहे हैं कि किसानों का कर्जा एक साल तक माफ़ नहीं हो सकता | और मैं पहले दिन से ही कहता था, कि किसी का दो लाख माफ हुआ हो तो उसे मैं दो लाख दूंगा | मिश्रा ने कमलनाथ सरकार को झूठ बोलने वाली सरकार बताया |
किसान परेशान हैं | कर्जमाफी पर गफलत का माहौल है | ऐसे में बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला | नरोत्तम मिश्रा ने
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह के बयान के हवाले से कहा मैं पहले दिन से ही कहता था,किसी का दो लाख माफ हुआ हो तो मैं दो लाख दूंगा |
कोंग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि किसानों का कर्जा 1 साल तक माफ नहीं हो पाएगा |
इसके बाद मिश्रा ने कहा पर्दे के पीछे से सरकार चलाने वाले भी अब यही कहने लगे हैं | कांग्रेस झूठी घोषणाओ की पार्टी है |
बीजेपी नेता मिश्रा ने कहा ना नौजवान को भत्ता मिला, न कर्जा माफ हुआ | न बेटियों को स्कूटी मिली और तो और गरीबों के लिए संबल और तीर्थ दर्शन जैसी योजनाएं भी इस सरकार ने लगभग बंद कर दी | मुख्यमंत्री को बाढ़ की भयावह स्थिति में 1 दिन फुर्सत नहीं मिली | भोपाल के 11 बच्चे डूब कर मर गए,वहा भी मुख्यमंत्री को जाने की फुर्सत नहीं है | पूरे प्रदेश में भयावह स्थिति है, सरकार कर्तव्यविमूड़ है,जनता त्राहिमाम कर रही है लॉ इन आर्डर ध्वस्त हो चुका है और नेता मस्त हैं |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |