बल्ला कांड के बाद आकाश फिर सुर्ख़ियों में
अब बात आज के वीडियो वायरल की | इंदौर नगर निगम के अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर सुर्खियों में आए विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक नया वीडियो वायरल हुआ है | इस वीडियो में वो अपने समर्थकों के साथ \'नायक नहीं खलनायक हूं मैं\' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं | बताया जा रहा है ये डांस प्रदानमंत्री मोदी की सालगिरह के कार्यक्रम का है |
इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपा ने फन पार्टी का आयोजन किया | इसमें विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र की जनता और बच्चों को आमंत्रित किया था | वहां गाने भी चल रहे थे, जिस पर सभी लोग थिरक रहे थे | इसी दौरान खलनायक हूं मैं गाना बजाया गया जिस पर विधायक आकाश विजयवर्गीय जमकर थिरके | गौरतलब है कि नगर निगम अधिकारी पर क्रिकेट के बल्ले से हमले के बाद आकाश अचानक सुर्ख़ियों में आ गए थे | अब प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ही विधायक खलनायक वाले गाने पर डांस करते नजर आए |
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के खलनायक गाने पर डांस करने को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने चुटकी ली है | उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय और आकाश पर निशाना साधा है, सज्जन सिंह बोले बाप-बेटे को नाच-गाने की मंडली बना लेना चाहिए | नाच गाने की मंडली बनाना भी जरूरी है, क्योंकि ये कमजोर पड़ रहे हैं | सज्जन सिंह वर्मा बोले - लाइम लाइट में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं ये लोग |