वेटरनरी के छात्रों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
 WEATERNARI COLLAGE

सरकार की अर्थी निकलकर किया आंदोलन शुरू

 

जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के छात्रों ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकारी की अर्थी निकाली  | अपने आंदोलन का आगाज करते हुए छात्रों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है  | 

अपनी उचित मांगें पूरी न होते देख  वेटरनरी विश्वविद्यालय के छात्रों  ने अपना क्रमबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है  | छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रों के हित में सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है  | उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हमारा आंदोलन और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी  |  जबलपुर के साथ महू और रीवा वेटरनरी कॉलेज के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया  |  छात्र लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं  |