ट्रेन में बैग चोरी के लिए मोदी को ठहराया जिम्मेदार
ट्रेन में सफर के दौरान छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का बैग चोरी हो गया | उन्होंने बचकाना सा बयान दिया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया | हालांकि उन्होंने इसकी शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज नहीं कराई है | डॉ. टेकाम बिलासपुर जिले के पेंड्रा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने अमरकंटक एक्सप्रेस से पहुंचे थे | इस दौरान उनका बैग चोरी हो गया |
छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री का बैग ट्रेन से चोरी हो गया तो उन्होंने बड़ा बेतुका सा बयान दिया और इसके लिए सीधे प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहरा दिया | बताया जाता है जब बैग चोरी हुआ तब उनके सुरक्षा कर्मी और पार्टी के लोग उनके साथ थे | स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में कैसे कैसे मंत्री हैं | पहले सुनिए मंत्री जी का बेतुका बयान |
बैग चोरी को लेकर मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है | पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिादानंद उपासने ने मंत्री से पूछा कि आखिर बैग में ऐसा क्या था, जिसे खोने से इस तरह वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं | उपासने ने कहा कि पार्टी इस मामले में कानूनी उपायों पर भी विचार कर रही है ताकि ऐसी अशिष्टता का समुचित जवाब दिया जा सके | उपासने ने कहा कि विश्व में सबसे लोकप्रिय जननेता और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री, जिन्होंने भारत की साख को आसमान पर पहुंचा दिया है, उनके प्रति किसी मंत्री की ऐसी बदजुबानी की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है |