सलकनपुर देवी धाम पर नवरात्रि में लगेगा मेला
 NAVRATRI MELA

कमिश्नर आई जी ने ली व्यवस्थाओं की  बैठक

 

 प्राचीन  माँ विजयासन देवी मंदिर में नवरात्री पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं |  मंदिर में मेला लगता हैं  |  नवरात्री में लगने वाले मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो किसी श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो | इसके लिए कमिश्नर व् आई जी ने बैठक ली  | 

नवरात्री मेले में माँ विजयासन धाम पर लाखों की संख्या में भक्तो का ताँता लगता हैं   | दूरदराज से लोग मंदिर में आते हैं  | कई भक्त नौ दिनों तक वंही डेरा दाल कर रहते हैं   | अक्सर भीड़ में कई हादसे हो जाते हैं  | इसको देखते हुए सभागयुक्त कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव एबं आई जी योगेश देशमुख ने मीटिंग ली साथ  जिला कलेक्टर  ,एस पी ओर सभी विभाग के अधिकारी  मौजूद रहे  | मीटिंग में विशेष तौर पर कहा गया की नौ दिनों तक मेला सुचारु रूप से चले  | किसी भक्त को कोई समस्या ना आये कोई अप्रिय घटना ना हो  |  सुरक्षा व्यवस्था चाक - चौबंद हो  | मेडिकल सुविधा का इंतजाम भी किया जाए   मंदिर जाने के रास्ते सीढ़ी  मार्ग ,सड़क मार्ग पर लाइट की व्यबस्था ,मेला ग्राउंड में टेंट सभी पद यात्रीओ के रास्ते मे लाइट ,पानी ,शोचालय और साथी ही | भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा आवली घाट  पर नहाने की सारी व्यवस्था की जाये इसी घाट पर भूतो का मेला भी लगता है |