अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर ने बनाई टीम
खनिज विभाग की लापरवाही के चलते टमस नदी में अवैध रेत उत्खनन का कार्य किया जा रहा है | विभाग की मिली भगत के कारण खनन माफिआओं पर कोई कार्यवाई नहीं की जाती | जिसको देखते हुए कलेक्टर ने एक टीम बनाई है | यह टीम अवैध उत्खनन करने वालों पर निगरानी रखने के साथ ही कार्यवाई करेगी |
रीवा जिले के तराई क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन तेजी के साथ फल फूल रहा है | खनिज विभाग की लापरवाही के चलते धड़ल्ले के साथ रेत और गिट्टी का अवैध उत्खनन माफिया द्वारा किया जा रहा है | जिला प्रशासन ने अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए एक टीम का गठन किया है | कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की यह टीम अवैध उत्खनन करने वालों पर नजर रखती है | अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर | टीम को भेजा जाता है और कार्यवाई की जाती है |
बताया जा रहा है की खनिज विभाग की शह पर ही अवैध रेत का खनन हो रहा है | जिले के त्योंथर अंतर्गत टमस नदी में लगातार रेत माफिया
अवैध उत्खनन कर रहे है | खनिज विभाग का अमला यह सब जानते हुए भी कोई कार्यवाई नहीं करता | अब देखना यह होगा कि | कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम इस अवैध रेत खनन को कैसे रोक पाती है |