रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए सभी ग्रामीण
धसान और काटन नदी मे बाढ़ आने से 11 ग्रामीण एक टापू पर फस गए | जिसके बाद आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन ग्रामीणों को नदी से बहार निकाला | सभी ग्रामीणों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है |
छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र मे बाढ़ मे फंसे 11 बीमार ग्रामीणों का रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया | प्रशासन को सूचना लगी थी कि धसान और काटन नदी मे बाढ़ आने से टापू पर 11 ग्रामीण फंसे हुये है | सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधक की टीम मौके पर पहुंची | और 5 घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया | नदी मे आपदा प्रबंधक के सैनिक बोट के सहारे टापू पर पहुंचे | और इन ग्रामीणों को बोट पर बैठाकर नदी से बाहर निकाला गया | ग्रामीणों को निकालकर बीमार पडे इन सभी को बिजावर स्वास्थ केन्द्र भेजा गया है | इनमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल है |