राकेश चन्द्रवंशी को दस साल बाद मिला जमीन का मालिकाना हक
SUKHDEV PANSE

प्रदेश में \'\'आपकी सरकार-आपके द्वार\'\' कार्यक्रम में गाँवों में चौपाल लगाकर, गाँववालों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को तत्काल हल किया जा रहा है। जिन आवेदनों का तत्काल हल संभव नहीं हो रहा, उनके लिये समय- सीमा निर्धारित कर उसमें हल किया जा रहा है। इस व्यवस्था से गाँववाले खुश हैं।

छिन्दवाड़ा जिले में परासिया विकासखंड के ग्राम हरनभटा में \'\'आपकी सरकार-आपके द्वार\'\' कार्यक्रम में इसका प्रभाव देखने को मिला। ग्रामीण राकेश कुमार चंद्रवंशी की 10 साल पुरानी समस्या सिर्फ दो घंटे के भीतर हल हो गई।

राकेश को अपनी जमीन का मालिकाना हक पाने के लिये पावती बनवाना था। इसके लिये वह पिछले दस साल से परेशान था। कई बार पटवारी और तहसीलदार से मिला किंतु निराशा ही हाथ लगी। राकेश ने हताश होकर आशा ही छोड़ दी थी।

हाल ही में 29 अगस्त को ग्राम सिरगोरा में \'\'आपकी सरकार-आपके द्वार\'\' कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही राकेश वहाँ पहुँचा। अधिकारियों की तत्परता देखकर उसके मन में एक बार फिर आशा जागी कि आज उसकी समस्या सुलझ जाएगी। उसने तत्काल तहसीलदार और पटवारी को अपनी समस्या बताई, कागज दिखाये। कार्यक्रम में ही दो घन्टे बाद जब राकेश का नाम पावती प्राप्त करने के लिये पुकारा गया, तो वह आश्चर्यचकित हो गया। जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने राकेश को उसकी मालिकाना जमीन की पावती दी। अब अपनी जमीन का मालिक बन गया है राकेश।