जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर का भ्रमण कर \'मेग्नीफिशिएंट मध्यप्रदेश\' इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लिया। आयुक्त जनसंपर्क पी. नरहरि भी इस दौरान उपस्थित थे। मंत्री शर्मा को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र, इन्दौर के एम.डी. कुमार पुरूषोत्तम ने तैयारियों की जानकारी दी। मंत्री शर्मा ने प्रदर्शनी स्थल और मीडिया के लिए प्रस्तावित व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समिट के लिये सेन्टर में बेहतर मीडिया सेंटर बनाया जाए।