अति-वृष्टि प्रभावित गरीब बस्तियों में पहुँचे
 PC SHARMA

जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा

जनसम्पर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा ने अति-वृष्टि प्रभावित पंचशील नगर, राहुल नगर और अंबेडकर नगर जाकर जल-भराव की स्थिति और जल-निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। स्थानीय रहवासियों की शिकायतों और समस्याओं को भी सुना तथा उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये।

मंत्री  शर्मा ने बस्तीवासियों को बताया कि अति-वृष्टि और बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिये राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों कों सभी सम्भव सहायता और राहत दी जा रही है। जनसम्पर्क मंत्री के साथ पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान, अमित शर्मा, प्रवीण सक्सेना और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।