खेत-खेत जाकर सर्वे का कार्य किया जाए-कृषि मंत्री यादव
  SACHIN YADAV

कृषि मंत्री ने किया खरगोन जिले में अति-वृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण

 

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण मंत्री सचिन यादव ने खरगोन जिले के कसरावद, गोंगावॉ और भीकनगाँव जनपद में अति-वृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। मंत्री  यादव ने ककड़गांव, बिटनेरा, वड़िया, मछलगांव, अंदड़, रेहगांव, बलखड़िया, सगुर, पोई व सूर्वा के अलावा बीच में आने वाले गाँवों में भी फसलों का निरीक्षण किया।

कृषि मंत्री  यादव ने एसडीएम, तहसीलदार, सहकारिता, कृषि विभाग और बैंकर्स को निर्देश दिए कि जिस तरह वे खेत-खेत जाकर निरीक्षण कर रहे हैं, ऐसे ही सर्वे टीम भी खेत-खेत जाकर पूरी ईमानदारी से अपना काम करें। सर्वे दलों को स्पष्ट तौर पर बताया जाए कि प्रत्येक किसान की समस्या को सुने और सर्वे शीघ्र करे। कृषि मंत्री ने अति वृष्टि से प्रभावित फसलों के अवलोकन के लिए भोपाल से गये अपर संचालक कृषि बी.एम. सहारे को भी खेतों के बीच ले जाकर कपास, सोयाबीन और मक्का की फसलों को दिखाया। कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान हालातों से किसानों को उबारने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी।