वचन पत्र से मुकरी कमलनाथ सरकार दाम घटाने था वादा
किसान और मध्यम वर्ग पर पड़ेगी पेट्रोल-डीजल की मार
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अपने वचन पत्र में किये पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने के वादों को भूल गई है | कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल , डीजल पर पांच पांच प्रतिशत वैट बढ़ा दिया है | जिसके बाद पेट्रोल में औसतन 2 रूपये 91 पैसे और डीजल में 2 रुपये 86 पैसे लीटर महँगा हो गया है | बारिश की मार झेल रही प्रदेश की जनता और किसान को अब पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से दोहरी मार झेलनी पड़ेगी |
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल ,डीजल और शराब में पांच प्रतिशत वैट बढ़ा दिया है | जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग ढाई से तीन रुपये तक बढ़ गया है | चुनाव से पहले कांग्रेस ने वचन पत्र में किये वादों को अब भुला दिया है | चुनाव से पहले वचन पत्र में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने का वचन दिया गया था | लेकिन वक़्त है बदलाव का नारा देने वाली कमलनाथ सरकार ने दाम घटाने के बजाय 9 महीने में ही पेट्रोल , डीजल के दाम बढ़ा दिए | जनसम्पर्क मंत्री ने कहा की दाम अस्थाई रूप से बढ़ाये गए है | बढे हुए दामों से बाढ़ पीड़ितों की सहायता हो सकेगी |
सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से हर माह खजाने में 225 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व बढ़ेगा | वाणिज्यिक कर विभाग ने शुक्रवार को वैट अधिनियम में संशोधन करने की अधिसूचना जारी कर दी है | नई दरें शुक्रवार रात बारह बजे से प्रभावी हो गई हैं | अब भोपाल में पेट्रोल 81. 05 और डीजल में 72. 42 रुपये हो गया है | शराब में वैट पांच से बढ़ाकर दस प्रतिशत किया गया है | भाजपा ने दाम बढ़ने पर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा की दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान है | उधर जनता ने भी दाम बढ़ने पर रोष व्यक्त किया है |