किसान विरोधी है सरकार,बीजेपी ने कहा मुआवजे दो
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया | सांसद जनार्दन मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की कमलनाथ सरकार किसान विरोधी सरकार है | उन्होंने कांग्रेस भगाओ प्रदेश बचाओ का नारा दिया |
भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ सरकार के खिलाफ अब सडकों पर आ गई है | बीजेपी के द्वारा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया | रीवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार की योजनाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया | और कमलनाथ सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ... बीजेपी ने अतिवृष्टि के कारण फसलों की बर्बादी के लिए किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग रखी है | बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए उसे किसान विरोधी करार दिया | सांसद जनार्दन मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा और | कांग्रेस भगाओ, प्रदेश बचाओ का नारा दिया | जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता तथा नेताओं ने कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर ज्ञापन सौंपा |
वही छतरपुर के बड़ामलेहरा विधानसभा मे भी | प्रदेश की पूर्व मंत्री ललिता यादव की अगुवाई मे किसानो की बरबाद हुई फसलो का मुआवजा दिलाने के लिये धरना दिया गया | और कमलनाथ सरकार से चुनाव के दौरान जनता से किये वादे निभाने की मांग की | प्रदशर्न में बीजेपी कार्यकर्ता और किसान अपनी खराब हुई फसलों को भी साथ लाये थे |