मंत्री श्री शर्मा ने सफाई दिवस पर लगाई झाड़ू
 PC SHARMA

जनसम्पर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा ने आज सुबह  5 नंबर मार्केट, शिवाजी नगर में विश्व सफाई दिवस पर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों,  नागरिकों और नगर निगम के सफाई दल के साथ सफाई की l शर्मा ने नागरिकों को सफाई और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई l पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान , एडीशनल कमिश्नर नगर निगम श्री मयंक वर्मा और  बड़ी संख्या मेँ नागरिक मौज़ूद थेl