किरार परिणय सेतु स्मारिका का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज के सदस्यों के मध्य संवाद और संपर्क का सशक्त माध्यम समाज की परिचय पत्रिकाएँ हैं। श्री चौहान आज यहाँ 'किरार परिणय सेतु' स्मारिका का विमोचन कर रहे थे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के कल्याण के कार्य सरकार ने किए हैं। बिना किसी भेदभाव के जनता के हक में सर्वश्रेष्ठ फैसले लिये हैं। उन्होंने बताया कि बड़वानी घटना के पीड़ितों को आजीवन 5 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन देने की विधानसभा में घोषणा की है। सरकार किसानों के खातों में 7000 करोड़ रूपये राहत और बीमा दावा राशि के रूप में जमा कर रही है। इतनी बड़ी राशि पहले कभी किसानों को नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि वन विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभाग की नौकरियों में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत स्थान आरक्षित किये गये हैं।अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री शिवाजी पटेल ने श्री चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में 10 वर्ष पूरा करने की बधाई दी। उन्होंने समाज के सदस्यों के मध्य संवाद और संपर्क के कार्यों की जानकारी दी। श्री पटेल ने बताया कि जून 2016 में महासभा के गठन के 50 वर्ष हो रहे हैं।संचालन श्री प्रदीप चौहान ने किया। श्री रामकिशन पटेल, पूर्व अध्यक्ष एम.पी. एग्रो श्री रामकिशन चौहान, पत्रिका की संपादक श्रीमती इंदु चौहान एवं किरार समाज की प्रतिभाएँ उपस्थित थी।