शामिल हुए जनसंपर्क मंत्री pc शर्मा
जनसंपर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज के एल्यूमिनी समारोह में शामिल हुए। मंत्री शर्मा ने समारोह में शामिल पूर्व छात्रों को संबोधित किया।
मंत्री शर्मा ने कहा कि एमएसीटी से उन्होंने भी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने शासकीय सेवा, निजी व्यवसाय और अन्य क्षेत्रों में प्रतिष्ठित मुकाम हासिल कर महाविद्यालय और प्रदेश को गौरवांवित किया है।
मंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रदेश में औद्योगिक विकास के साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। समारोह में 1965 से 2018 के महाविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मिलित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष डोंगरे और प्रो. सुरेश मनवानी भी मौजूद थे।