रोजगार सहायक को जूते मारने के धमकी
जनपद पंचायत कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान जनपद सीईओ ने रोजगार सहायक से गाली गलौच कर दी | और सरेआम जूते मारकर ठीक करने की धमकी दी | जिसके बाद रोजगार सहायक की हालत खराब हो गई | उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
कमलनाथ सरकार में अधिकारी इस कदर बेलगाम हो गए हैं कि वो अब सरेआम गाली गलौच करने और जूते मारने की धमकी देने लगे है | तजा मामला टीकमगढ़ है | जनपद पंचायत जतारा में समीक्षा बैठक चल रही थी | इसी दौरान जनपद पंचायत कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों की मौजूदगी में | जनपद सीईओ शैलेन्द्र सिंह ने एक रोजगार सहायक के साथ गाली गलौच की | और जूते मारकर ठीक करने की धमकी दी | सीईओ की धमकी से भयभीत और सार्वजनिक अपमान से दुःखी रोजगार सहायक की हालत बिगड़ गई | जिसके बाद रोजगार सहायक को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया | इलाज करा रहे रोजगार सहायक का कहना है कि | अगर सीईओ के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे |