कोंग्रेसियों ने एक दूसरे को कहा भाजपा का दलाल
कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर सामने आयी है | वन मंत्री उमंग सिंघार कांग्रेस कार्यालय में बैठक ले रहे थे | . इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने दूसरे कार्यकर्ता को बीजेपी का दलाल कह दिया कुछ लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी अपशब्द कहे जिसके बाद बैठक में हंगामा और धक्का मुक्की शुरू हो गई हंगामे के चलते उमंग सिंघार को बीच में ही बैठक छोड़कर जाना पड़ा
कांग्रेस में गुटबाजी कितनी चरम पर है इसका उदाहरण एक बार फिर ग्वालियर में देखने को मिला | जिले के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार ग्वालियर में शिंदे की छावनी स्थित कार्यकर्ताओं की बैठक लेने और मुलाक़ात करने पहुंचे थे | बैठक शुरू होने के थोड़ी देर बाद | ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पांडे बोलने के लिए खड़े हुए बताया जा रहा है कि भाषण के दौरान वहां मौजूद पिंकी पंडित नामक एक अन्य कार्यकर्ता ने उन्हें भाजपा का दलाल कहते हुए अपशब्द कहे ... इतना ही नहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी अपशब्द कह दिए | इतना सुनते ही सिंधिया समर्थक कार्यकर्ता भड़क गए | और इसका विरोध करने लगे | थोड़ी ही देर में बैठक हंगामे में बदल गई | कार्यालय में जिंदाबाद -मुर्दाबाद के नारे लगने लगे | इसे देखकर प्रभारी मंत्री ने जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा से नाराजगी भी जताई |
हंगामा बढ़ते देख बैठक में मौजूद पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव,विधायक प्रवीण पाठक सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को भीड़ से निकाला | और फिर अध्यक्ष के कक्ष में ले गए | बाद में उन्होंने एक एक कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर इस मामले पर नाराजी जताई और समझाइश दी | बहरहाल एक कार्यकर्ता द्वारा दूसरे कार्यकर्ता को इस तरह प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में भाजपा का दलाल कहना साफ दर्शाता है कि | कांग्रेस के अंदरखाने में कितनी एकता है | हंगामे के बाद कार्यकर्ता दबी जुबान से ये कहते भी सुने गए कि | एक विधायक के इशारे पर यह सबकुछ हुआ है |