दो घंटे में छोड़ा गया 2000 क्यूसेक पानी
ग्वालियर में तिघरा बांध में पानी का लेवल बढ़ने से तीन गेट खोल दिए गए | भारी बारिश के कारण बाँध में पानी का लेवल 738 फ़ीट के पार आ गया था ... जिसके बाद बाँध से लगभग दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया | शहर की पूरी आबादी की प्यास बुझाने वाला तिघरा बाँध एक लम्बे आरसे बाद खोला गया
ग्वालियर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा बांध के 3 गेटों को खोला गया | बताया जा रहा है की बांध का पानी उसके तय लेवल से ऊपर जा रहा था जिसके बाद सिंचाई विभाग और प्रशासन ने मिलकर इस बांध के गेटो को खोलने का फैसला लिया | दरअसल शहर की पूरी आबादी की प्यास बुझाने वाला तिघरा बांध बरसात के मौसम में | अपने 738 फीट के लेवल को पार कर चुका था | जिसके कारण बांध के लेवल को मेंटेन रखने के लिए बांध के 3 गेटों को खोल दिए गए | हालाकी इन तीनों गेटो को पूरा नहीं खोला गया था | करीब 2 घंटे के लिए महज थोड़ा सा ही खोलकर बांध से करीब 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया |
बांध से पानी छोड़ने से पहले ही आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था | साथ ही गेट खुलने के कुछ समय पहले बांध पर लगे सायरन को भी बजाया गया था | काफी लंबे अरसे बाद तिघरा जलाशय के गेटो को खुलता देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे | इस दौरान कलेक्टर एसपी भी अपनी फैमिली के साथ मौजूद रहे |